Coronavirus: KGMU में पिछले 24 घंटों में दो रोगी हुए भर्ती, आज 23899 लोगों को लगी वैक्सीन
Coronavirus: अस्पतालों में म्यूकोरमोसिस (Mucormycosis) यानि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में बुधवार को कमी देखी गई।
Black Fungus: राजधानी के अस्पतालों में म्यूकोरमोसिस (Mucormycosis) यानि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में बुधवार को कमी देखी गई। पिछले 24 घण्टों में लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में दो मरीज़ भर्ती हुए हैं। वहीं, लोहिया अस्पताल से भी कोई मामला सामने नहीं आया है।
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक- अभी तक म्योकोरमोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के 555 रोगी भर्ती अथवा परामर्श हेतु आए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में दो रोगी भर्ती हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज़ की शल्य चिकित्सा यानि सर्जरी नहीं की गई है। डॉ. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू में पिछले 24 घंटों में किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। तो, पिछले 24 घंटों में तेरह रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक- पिछले डेढ़ माह से ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं भर्ती हुए हैं।
शुक्रवार को 23899 लोगों को लगी वैक्सीन
राजधानी में शुक्रवार को कुल 23899 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 12849 पुरुष व 11050 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है कि अब तक प्रदेश में 4.67 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। जिसमें 3.91 करोड़ से अधिक लोगों ने कम से कम एक डोज़ ले ली है।
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 12745 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 6911 युवक व 5834 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1368 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 776 युवक व 592 युवतियां हैं। साथ ही 181 स्वास्थ्य कर्मियों (108 पुरुष व 73 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 153 हेल्थ केयर वर्कर्स (76 युवक और 77 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (30 जुलाई)
• कुल 23899 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 12849 पुरुषों को व 11050 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 12745
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1368
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 181
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 153
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 24
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 279
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 3714
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2813
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1462
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1160