Coronavirus Cases in UP: पिछले 24 घण्टों में 60 नए मामले आए सामने, तीसरी लहर को लेकर यूपी में तैयारियां पूरी

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 787 बची है।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Ashiki
Update: 2021-07-29 13:49 GMT

कोरोना वायरस की जांच (फाइल फोटो- न्यूज ट्रैक)

लखनऊ: कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third wave) के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने भी अस्पतालों में ज़रूरी सुविधाओं को बढ़ाने का आदेश दे दिया है। वहीं, रोज़ाना आने वाले कोविड़-19 के मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 787 बची है।

पिछले 24 घण्टों में 60 नए मामले

ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। विगत 24 घंटों में 2,51,287 सैंपल की जांच की गई। इसी अवधि में कोविड संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 787 रह गई है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण का श्रेय मुख्यमंत्री जी की विशेष '3T' रणनीति को जाता है।'

वैक्सीन की 4.63 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी

नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया युद्धस्तर पर संचालित है। अब तक वैक्सीन की कुल 4.63 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।' उन्होंने कहा कि 'निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों की ट्रेसिंग का अभिनव प्रयोग सिर्फ उत्तर प्रदेश में हो रहा है। इस सफल प्रयोग की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन व नीति आयोग से लेकर दुनिया के कई संस्थानों ने की है।'

तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि 'संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार समुचित व्यवस्थाएं कर रही है। प्रदेश में 6,700 से अधिक PICU बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश के सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन के 549 नए प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से लगभग 250 प्लांट क्रियाशील हो गए हैं।'

Tags:    

Similar News