Coronavirus: UP के लोगों के लिए अच्छी खबर, कोरोना वायरस के मिले सिर्फ इतने नए मामले
Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना की घटती दर के बीच प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 96 नये मामले आये हैं।
Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना की घटती दर के बीच प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 96 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 112 लोग तथा अब तक 16,83,170 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1576 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1232 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,28,866 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1,00,116 जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई हैं। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,57,386 घरों के 17,23,70,619 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत तथा अब तक संक्रमण दर 2.8 प्रतिशत है। जो डब्लूएचओ के मानक संक्रमण दर 5 प्रतिशत के अन्दर है।
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कलस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन के माध्यम से प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चल रहा है। प्रदेश में 3,13,81,029 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 58,01,264 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 3,71,42,293 डोजें लगायी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण के साथ-साथ बच्चों का पोलियो बीसीसी आदि का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करे। सभी लोग अपना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लें।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी को मुफ्त राशन नवम्बर, तक मुफ्त राशन दिया जायेगा तथा प्रदेश सरकार द्वारा पात्र लोगों को राशन दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ ऐसे परिवार जो रोज कमाने वाले परिवार, जैसे-रेहड़ी, पटरी, खोमचे, ठेला, दिहाड़ी मजदूर, नाई आदि को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विगत वर्ष से अधिक की गई है। अगली खरीफ फसल के लिए खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।