Corona Vaccination in Lucknow: गुरुवार को 16770 लोगों को लगा टीका, प्रदेश में 4.20 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई गई

राजधानी में बुधवार को कुल 16770 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 9086 पुरुष व 7684 महिलाओं का नाम शामिल है।;

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-22 23:22 IST

वैक्सीन लगवाती हुई युवती (Photo-Ashutosh Tripathi Newstrack)

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को कुल 16770 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 9086 पुरुष व 7684 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, लोकभवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है कि अब तक प्रदेश में 4.20 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

18+ वर्ष के 8119 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 8119 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4454 युवक व 3665 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 930 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 520 युवक व 410 युवतियां हैं। साथ ही 109 स्वास्थ्य कर्मियों (64 पुरुष व 45 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 33 हेल्थ केयर वर्कर्स (20 युवक और 13 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (22 जुलाई)

• कुल 16770 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 9086 पुरुषों को व 7684 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 8119

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 930

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 109

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 33

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 54

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 100

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2614

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2930

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 747

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1134

Tags:    

Similar News