Coronavirus Vaccination in Lucknow: लोगों को नहीं मिल पा रहे स्लॉट, आंकड़ों में सोमवार को 19453 लोगों को लगा टीका

UP कोरोना वैक्सिनेशन के मामले में आंकड़ों पर ज़रूर देश में पहले स्थान पर है। मग़र, लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-12 21:29 IST

टीकाकरण की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) के मामले में आंकड़ों पर ज़रूर देश में पहले स्थान पर है। मग़र, लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। जानकारी के मुताबिक-राजधानीवासियों को स्लॉट नहीं मिल रहा है, जिससे कि वह वैक्सीन लगवा सकें। वहीं, 45 वर्ष के ऊपर वालों के लिए केंद्र पर जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन का प्रावधान है, लेकिन उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। राजधानी में सोमवार को कुल 19453 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 10594 पुरुष व 8859 महिलाओं का नाम शामिल है।

18+ वर्ष के 8106 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

लखनऊ के लगभग 80 केंद्रों पर वैक्सिनेशन का कार्य हो रहा है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 8106 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4430 युवक व 3676 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1271 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 722 युवक व 549 युवतियां हैं। साथ ही 41 स्वास्थ्य कर्मियों (20 पुरुष व 21 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 107 हेल्थ केयर वर्कर्स (56 युवक और 51 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (12 जुलाई)

• कुल 19453 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 10594 पुरुषों को व 8859 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 8106

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1271

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 41

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 107

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 38

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 165

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2727

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 4403

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 858

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1737

Tags:    

Similar News