Coronavirus: CM योगी के आदेशों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, दूसरे राज्यों से आने वालों का नहीं हो रहा कोरोना टेस्ट!
Coronavirus: 'न्यूजट्रैक' ने जब इस मुद्दे पर ACMO एमके सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि 'मैं सोमवार को ही इसकी जांच करके आया था।
Coronavirus: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavrius) की तीसरी लहर आने को तैयार है। रोजाना इस संबंध में विशेषज्ञों द्वारा नई-नई जानकारियां भी पेश की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी आदेश दिया है कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है, वहां से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाए अथवा उनके पास नेगेटिव आरटीपीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट होनी चाहिए। मग़र, राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन व कैसरबाग बस अड्डे पर इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का आलम यह है कि यहां पर सीएचसी ऐशबाग द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम कोरोना जांच के लिए बैठी जरूर है, मगर वह सिर्फ अपने कोरम को पूरा करने में लगी रहती है। स्टेशन पर लोग बेख़ौफ़ होकर टहल घूम रहे हैं। दूसरे राज्यों से भी आने वाले व्यक्तियों की जांच नहीं हो रही है। न ही उनसे किसी तरह की पूछताछ की जाती है और न ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही। साथ ही स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है।
केसरबाग बस स्टेशन पर जांच टीमे मूकदर्शक
लखनऊ के केसरबाग बस स्टेशन का भी हाल जस का तस है। इस स्टेशन पर आने वाले लोगों से न तो कोई सवाल किया जाता है और न ही उनकी कोरोना जांच होती है। स्टेशन में कोरोना जांच डेस्क भी बनाई गई है, जिस पर बैठे व्यक्ति मात्र लोगों को आते-जाते निहारते हैं। वहीं, स्टेशन परिसर में बैठे लोगों का मास्क व सामाजिक दूरी से कोई वास्ता नहीं रहता। इसमें स्टेशन प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने नज़र आई। क्योंकि, बस स्टेशन के अंदर बनी कुर्सियों पर क्रॉस का निशान नहीं बनाया गया है। जिससे लोग एक-दूसरे के पास बैठे नजर आते हैं।
100 एंटीजन टेस्ट व 50 आरटीपीसीआर से हो जाएगा काम?
जानकारी के अनुसार- स्टेशनों पर बैठीं टीमों को रोज़ाना 100 एंटीजन टेस्ट व 50 आरटीपीसीआर करने की इजाज़त है। उससे ज्यादा टेस्ट वह नहीं कर सकते हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें इतनी ही जांचें करने का आदेश मिला है।
'करेंगे औचक निरीक्षण'
'न्यूजट्रैक' ने जब इस मुद्दे पर ACMO एमके सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि 'मैं सोमवार को ही इसकी जांच करके आया था। वहां पर तीन टीमें लगाई गई हैं। सुबह 8:00-3:00 बजे, दोपहर 3:00-11:00 बजे और रात 11:00-8:00 बजे टीमें कार्य करती हैं।' उन्होंने कहा कि 'मैं आप द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरण पर औचक निरीक्षण करके जांच करूंगा।'
सभी फोटो: न्यूजट्रैक