Covid 19 in UP: दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य हो सकता है नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-17 20:12 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Covid 19 in UP: शनिवार को राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड-19 (Covid19) के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अधिक कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाए। उनके लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता पर विचार हो।' वहीं, योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि पिछले 24 घण्टों में पूरे प्रदेश से कोरोना वायरस के 81 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घण्टे में आए 81 नए मरीज़

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 63 हजार 450 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 81 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 106 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। वर्तमान में 1,310 एक्टिव केस हैं। 1,114 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 83 हजार 700 से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

40 जिलों में नहीं आए एक भी केस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत दिवस 40 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। केवल लखनऊ जनपद में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

इन जिलों में नहीं हैं कोरोना के एक भी मरीज

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। वर्तमान में 34 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इकाई अंक में है, जबकि 33 जनपदों में दहाई अंक में एक्टिव केस शेष हैं।

बाहरी राज्यों से UP आने वाले की हो टेस्टिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि 'कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बीच सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। अधिक कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाए। उनके लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता पर विचार हो।'

Tags:    

Similar News