Dengue se bachne ke upay: ACMO डॉ. केपी त्रिपाठी ने 11 घरों को दिया नोटिस, गुरुवार को इन इलाकों का होगा निरीक्षण

Dengue se bachne ke upay: लखनऊ में डेंगू को देखते हुए एसीएमओ डॉ. के.पी. त्रिपाठी ने स्थानीय मलेरिया निरीक्षक के साथ भ्रमण किया।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-09-15 17:13 GMT

ACMO डॉ. केपी त्रिपाठी ने 11 घरों को दिया नोटिस

Lucknow News : राजधानी में बुधवार को डेंगू (Dengue) रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr Manoj Agarwal) के निर्देशानुसार एसीएमओ डॉ. के.पी. त्रिपाठी (ACMO Dr KP Tripathi) के द्वारा रजनीखण्ड क्षेत्र का स्थानीय मलेरिया निरीक्षक के साथ भ्रमण किया गया। कुल 1772 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। साथ ही, कुल 11 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लाला लाजपत राय वार्ड, कन्हैया माधौपुर-प्रथम एवं द्वितीय, शहीद भगत सिंह वार्ड, चिनहट वार्ड, त्रिवेणीनगर वार्ड, अलीगंज, वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों व सिटी मान्टेसरी स्कूल अलीगंज कैम्पस-2, सरस्वती विद्या मन्दिर निरालानगर, आरएलबी गोमतीनगर का भ्रमण किया गया।

डॉ. के. पी. त्रिपाठी ने दी ये सलाह

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।


बच्चों को डेंगू के बचाव के तरीके बताए जा रहे 


• कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दे एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरे बाह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

गुरुवार को इन इलाकों का किया जाएगा निरीक्षण


जानकारी के तौर पर बता दें कि, लखनऊ नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. रावत की टीम द्वारा गुरुवार को जोन-1, जोन-5, जोन-7 व जोन-8 के क्षेत्रों का दौरा करेगी । इन क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य कराया जाएगा।

• जोन-1

नजरबाग, यदुनाथ सान्याल, जे. सी. बोस, लालकुआं, विक्रमादित्य, राजाराम मोहन राय, गनेशगंज-बशीरतगंज, महात्मा गांधी, बाबू बनारसीदास, गोलागंज, मौलवीगंज और रानी लक्ष्मी बाई वार्ड।

• जोन-5

गुरू नानक नगर, बाबू कुंज बिहारी, चित्रगुप्त नगर, अमौसी गॉव, मखदुम नगर, अम्बेडकरनगर, आजादनगर, समर विहार, सूर्य नगर, प्रेम नगर, सरदारी खेडा, आदर्श नगर और भीमनगर वार्ड।

• जोन-7


इन इलाकों का किया जाएगा निरीक्षण

लोहियानगर, शंकरपुरवा-प्रथम, शंकरपुरवा-द्वितीय, शंकरपुरवा तृतीय, लाल बहादुर शास्त्री प्रथम और लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड।

• जोन-8

कुम्हार मण्डी, अम्मा कालोनी, उतरठिया गॉव, शीतल खेडा, सेक्टर एम-1, सभागार, सेक्टर-जे, सेक्टर-डी, रूचिखण्ड-1, रविखण्ड, सालेहनगर, सैनानी विहार, औरंगाबाद खालसा और चिल्लावां सेक्टर-1।


Tags:    

Similar News