Hardoi Crime News: बहनोई ने साले की गोली मारकर की हत्या, जानिए क्या थी वजह

हरदोई जिलें में बहनोई ने साले को गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों ने तत्काल हाॅस्पिटल ले गए जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Published By :  Deepak Raj
Update:2021-07-26 15:53 IST

मृतक व्यक्ति जिसकों बहनोई ने गोली से मारा था

Hardoi Crime News: इस कलयुग में लोग किस-किस पर विश्वास करे, जब अपने लोग यहां पीठ में छुरा घोपने को तैयार बैठे हैं। बात राजनीति की नहीं हो रही है बात परिवार में होने वाले झगड़े की हो रही है जहां सबसे नजदीकी माने जाने वाला साला को भी बहनोई मारने पर उतारु हो जाए तो फिर क्या कहा जाए। इस प्रकार की घटना पहले राजा-महराजाओं में देखने को मिलता था। जहां राज-पाट के लिए लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते थे। लेकिन यहां तो पारिवारिक बात है जहां हरदोई जिलें में बहनोइ ने साला को गोली मारकर हत्या कर दी।


मृतक व्यक्ति के पास इकट्ठे लोग


आपको बता दें की जिले में आज पत्नी से चल रहा विवाद के चलते बहनोई ने अपने साले की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर आरोपी बहनोई और उसके पिता व भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

शाहाबाद कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े हुआ गोली कांड है

हरदोई के जिला अस्पताल में मातम की आवाजों की वजह शाहाबाद कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े हुआ गोली कांड है। जहां बीस साल के अनस को उसके बहनोई ने गोली मार दी। दरअसल शाहबाद के रहने वाले शकीर अली ने अपनी बेटी की शादी हर्रई के रहने वाले मुदस्सिर के साथ 4 साल पहले की थी। पति-पत्नी में शादी के बाद से अनबन के बाद से मुदस्सिर की पत्नी अपने पिता शाकिर अली के घर रह रही थी।


मृतक व्यक्ति


इसी बात को लेकर मुद्दीस्सर नाराज था और अपने ससुराल वालों से पत्नी को विदा करने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन परिवार वाले बिना किसी सुलह समझौते के उसे भेजने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद उसने साले को मारने की धमकी भी दी थी। परिवार वालों का आरोप है कि घटना के कुछ देर पहले मुद्दीस्सर ने फोन करके अपनी पत्नी को भेजने को कहा था। नहीं भेजने पर गोली मारने की धमकी दी।


पुलिस थाना शाहाबाद

जिसके कुछ देर बाद मुद्दीसर और उसके भाइयों ने अपने साले अनस अली की दुकान पर जाकर उसे गोली मार दी। घटना में घायल अनस को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अनस की हत्या के आरोप में उसके बहनोई मुद्दिसर समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News