Kalyan Singh: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने PGI में कल्याण सिंह का जाना हाल, सीएम योगी भी रहे मौजूद
Kalyan Singh: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को एसजीपीजीआई जाकर कल्याण सिंह का हालचाल लिया।
Kalyan Singh: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इस समय अस्वस्थ होने की वजह से लखनऊ एसपीजीआई में भर्ती हैं। पीजीआई में वरिष्ठ डाॅक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डाॅक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में अब पहले से सुधार है।
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को एसजीपीजीआई जाकर उनका हालचाल लिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को निदेशक प्रो आरके धीमान ने उनकी सेहत और इलाज के बारे में बताया। धीमान ने जानकारी दी कि नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी के सीनियर प्रोफेसरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले से संक्रमण में कमी आई है और अब भूलने की समस्या भी कम हुई है। इसके साथ ही बातचीत करने पर रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ब्लड प्रेशर समेत उनकी अन्य समस्याओं में हल्का सुधार हुआ है। बीजेपी ध्यक्ष जेपी नड्डा ने हालचाल लेने के बाद बताया कि कल्याण सिंह की तबीयत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है।
नड्डा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जल्द से जल्द वह स्वस्थ हो जाएंगे। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बीजेपी अध्यक्ष के साथ सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, स्वतंत्रदेव सिंह और सुनील बंसल भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया।
(सभी फोटो: न्यूजट्रैक)