Kalyan Singh Health Update: SGPGI में भर्ती पूर्व सीएम की स्थिति बेहतर, मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और रामनरेश अग्निहोत्री ने लिया हालचाल

Kalyan Singh Health Update: अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति बेहतर है।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Dharmendra Singh
Update: 2021-07-13 16:00 GMT

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)

Kalyan Singh Health Update: राजधानी के रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की स्थिति बेहतर है। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पहुंचे।

अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति बेहतर है। उनका रक्तचाप और ब्लड शुगर नियंत्रण में है। उन्हें 4 जुलाई को क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया था। क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्रिनालाजी एवं कार्डियालाजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है।
प्रदेश सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व रामनरेश अग्निहोत्री ने की मुलाक़ात
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मुलाकात की। उन्होंने कल्याण सिंह से भेंट की और डाक्टर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
इन डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत को ध्यान में रखते हुए नेफ्रोलॉजी, कार्डिऑलाजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है। जहां डॉक्टर बनानी पोद्दार, डाक्टर अफजल अज़ीम, डाक्टर नारायन प्रसाद, डॉक्टर सुनील प्रधान, डाक्टर पालीवाल, डाक्टर ईश भाटिया, डाक्टर अमित केसरी द्वारा उनकी यथोचित जांच और उपचार शुरू किया गया है। प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटालाजिस्ट एवं प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, एन्डोसर्जन व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख करेंगे।



Tags:    

Similar News