KGMU: 52 असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया जॉइन, टीचर्स के लिए लॉन्ज बनाने की चल रही योजना

KGMU : किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में कलाम सेंटर में टीचर एसोसिएशन द्वारा नये संकाय सदस्यों का स्वागत किया गया।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shraddha
Update: 2021-08-15 01:17 GMT

कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 

KGMU : राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) में कलाम सेंटर में टीचर एसोसिएशन द्वारा नये संकाय सदस्यों का स्वागत किया गया। नए संकाय सदस्यों का स्वागत करते हुए कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ बिपिन पुरी ने कहा कि 'यह संस्थान 100 से अधिक वर्षों से उत्तर भारत में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आप सभी से विश्वविद्यालय को बहुत आशाएं हैं। विश्वास है कि आप उन्हें पूरा करेंगे।'

टीचर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. केके सिंह ने अपने संदेश में कहा कि 'इस समय टीचर एसोसिएशन की प्राथमिकताओं में जितने भी हमारे अध्यापक सेवानिवृत्त हो चके हैं, उनकी सुविधाओं को हमें उच्चीकृत करना है। प्राथमिकता है कि उनको विश्वविद्यालय से मिलने वाली मेडिसिन एवं उनके चिकित्सा व्ययपूर्ति को सुगम किया जा सके। यदि कोई टीचर चिकित्सा विश्वविद्यालय आने में असमर्थ है, तो उसके लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर घर पर ही चिकित्सा प्रदान कर सके। इन्हीं सब पहलुओं पर टीचर एसोसिएशन विचार कर रहा है।'

कार्यक्रम में बैठे डॉ . की टीम 


 डॉ. केके सिंह ने कहा कि 'सभी टीचर आपस में सामंजस्य बैठाएं व आपस में सौहार्द की भावना को उत्पन्न करने के लिए टीचर एसोसिएशन द्वारा मुख्य रूप से सभी त्योहारों को मनाया जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समय-समय पर टीचर एसोसिएशन द्वारा टीचर्स की मीटिंग आयोजित की जाएगी। टीचर एसोसिएशन द्वारा आगामी कुछ दिनों में टीचर्स के लिए लांज बनाने की भी योजना है।'

इस अवसर पर टीचर एसोसिएशन के सचिव डॉ. संतोष कुमार द्वारा समस्त नयी फैकल्टी का स्वागत किया गया। टीचर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. भाष्कर की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई संकाय सदस्यों द्वारा डांसिंग, सिंगिंग एवं इंस्ट्रुमेंटल सिंगिंग की प्रस्तुति की गई।

इस कार्यक्रम में टीचर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी तथा कई संकाय सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं, इसका संचालन माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ. शीतल वर्मा ने किया।

नए ज्वाइन करने वाले टीचर्स के नामों की लिस्ट:-



Tags:    

Similar News