प्रेग्नेंट होने के बावजूद लोगों का इलाज कर रही थीं डॉ. शारदा सुमन, लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए CM योगी ने दिए डेढ़ करोड़ रुपये

CM योगी ने लोहिया संस्थान की महिला रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन के लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए 1.5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-07 21:41 IST

डॉ. शारदा सुमन (Photo-Social Media)

लखनऊ: लोहिया संस्थान की ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोहिया संस्थान की महिला रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन के लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 'महिला रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन को फेफड़ा प्रत्यारोपण के लिए चैन्नई या हैदराबाद के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए दोनों अस्पतालों और संस्थान के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। अस्पताल से हरी झंडी मिलते ही मरीज को एयर एम्बुलेंस से शिफ्ट किया जाएगा।'

संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 'प्रत्यारोपण पर आने वाला करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी। गुरुवार को सरकार ने इलाज के लिए स्वीकृत धनराशि का कुछ हिस्सा भेज दिया है।' उन्होंने बताया कि 'दो से तीन दिनों में एयर एम्बुलेंस से महिला डॉक्टर को अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिला प्रशासन से वार्ता की जा रही है। फिलहाल मरीज इकमो पर है।'

ड्यूटी के दौरान हुई थी संक्रमित

डॉ. शारदा सुमन ने लोहिया संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में वर्ष 2018 में जूनियर रेजिडेंट के पद पर ज्वाइन किया था। वह संस्थान में डीएनबी की छात्रा हैं। 29 मई 2019 में खलीलाबाद निवासी डॉ. अजय से उनका विवाह हुआ। दोनों लोहिया संस्थान में बतौर रेजिडेंट हैं। गर्भावस्था के दौरान भी डॉ. शारदा ड्यूटी कर रही थीं। ड्यूटी के दौरान ही वह संक्रमित हुईं। 6 मई को डॉ. शारदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Tags:    

Similar News