Lucknow: सहायक अध्यापकों को CM योगी ने दिया नियुक्त पत्र, देखें तस्वीरें
सीएम योगी ने लोकभवन में बेसिक शिक्षा विभाग के 6696 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लोकभवन में मिशन रोजगार श्रृंखला के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के 6696 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (Minister Satish Dwivedi) भी मौजूद रहे।
आज यानी शुक्रवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको संबोधित भी किया।
सीएम योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि बेसिक शिक्षा (Basic Education) समाज की नींव है। इसको मजबूत करने से हम शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सफल होंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो ईमानदारी हमारी सरकार ने आप सभी की भर्ती में दिखाई है, उतनी ईमानदारी और प्रतिबद्धता आप समाज के प्रति दिखाइए।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के स्कूल भी किसी पब्लिक व कॉन्वेंट स्कूल का मुकाबला करते हुए दिखाई दें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने टीईटी के लिए व्यवस्था बनाई है कि जो एक बार टीईटी पास करेगा, उसके सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी।
आपको बता दें कि सीएम योगी आज यानी शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षकों की भर्ती के तीसरे चरण में बचे हुए 6696 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राजधानी लखनऊ के लोकभवन (Lok Bhavan) में आयोजित कार्यक्रम में 250 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इनमें से दस अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
शेष चयनित अभ्यर्थियों को जिलों में प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियोंकी मौजूदगी में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं।