Lucknow: मीडिया हाउस पर आयकर के छापे के विरोध में प्रदर्शन, सड़क पर उतरी कांग्रेस पार्टी

मीडिया संस्थानों पर आईटी छापे को लेकर कांग्रेस ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पर मौन प्रदर्शन किया

Published By :  Ashiki
Update:2021-07-24 17:33 IST

आईटी छापे को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack)

लखनऊ: मीडिया संस्थानों पर आईटी छापे (IT Raids on Media House) को लेकर कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज स्थित जीपीओ पर मौन प्रदर्शन किया।


इस दौरान मीडिया चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दिकी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्त्ताओं ने योगी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।


वहीं नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि बीजेपी ने डर की सत्ता कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और कांग्रेस पार्टी हमेश मीडिया के साथ खड़ी है।


बता दें कि इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। हालांकि कुछ देर के बाद पुलिस ने मौन प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इको गार्डन भेज दिया।


दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने गुरुवार सुबह देश के दो मीडिया हाउस के दफ्तरों पर छापेमारी की थी।


जिसके बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने इनकम टैक्स छापों की कड़ी आलोचना की। साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी अपने खिलाफ बोलने वालों को बख्शना नहीं चाहती। विपक्ष का कहना है कि मीडिया सस्थान को डराने की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News