Lucknow Crime News: वसीम रिजवी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है मामला
लखनऊ की ज़िला अदालत ने शिया वक़्फ़ बोर्ड के मेम्बर वसीम रिज़वी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।;
Lucknow Crime News: लखनऊ की ज़िला अदालत ने मंगलवार को शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन और वर्तमान मेम्बर वसीम रिज़वी के खिलाफ अपने ही ड्राइवर की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में धारा 156/3 के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सआदतगंज थाना तुरंत FIR दर्ज करे और पुलिस मामले की जांच कर तीन दिन के अंदर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करे।
ज्ञात रहे कि वसीम रिज़वी के ड्राइवर की पत्नी ने सआदतगंज थाने में तहरीर दी थी कि वसीम रिज़वी ने उसके पति की अनुपस्थिति में ज़बरदस्ती घर में घुस कर उसके साथ मुँह काला किया था। उसका इलज़ाम है की वसीम रिज़वी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना रखी है जिसके आधार पर वह उसे लगातार ब्लैकमेल करते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। कोर्ट ने अब इस मामले में पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस वसीम मुर्तद के खिलाफ किस तरह जांच कर कार्यवाही करती है।