Lucknow me Bijli Gul : लखनऊ में बारिश के कारण बत्ती गुल, सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री व UPPCL से गुहार लगा रहे लोग

Lucknow me Bijli Gul : कई लोगों ने अपने परेशानी सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से कही है। लेकिन अभी तक समाधान नहीं मिल सका है।

Written By :  Shraddha
Update: 2021-09-16 13:52 GMT

बाऱिश में जाती गाड़ियां (Photo Ashutosh Tripathi Newstrack)

Lucknow me Bijli Gul : आज पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश का कहर छाया हुआ है इस बारिश (Rain) के चलते कई इलाकों में कई दिनों से बिजली कटी हुई है। लोग बारिश की वजह से अपने घरों में ही हैं और बिजली न होने से उनकी दिनचर्या में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपनी शिकायत विद्युत विभाग (Electrical Department) से कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा हैं।

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) से लोग बिजली न आने की समस्या की गुहार लगा रहे हैं। कई लोगों ने अपने परेशानी सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से उनके तहत पहुंचाई है। लेकिन अभी तक समाधान नहीं मिल सका है। आइए देखते इन लोगों की बारिश के चलते क्या - क्या परेशानी का सामना करना पड़ा है। 


उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)


आज राजधानी में तज मूसलाधार बारिश के कारण लखनऊ में बत्ती गुल है। लोग सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री व UPPCL से गुहार लगा रहे यह लोग। ... 










Tags:    

Similar News