Lucknow: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस और गर्मी से मिली राहत

सावन शुरू होने के साथ ही बारिश ने भी अपना रंगरूप दिखाना शुरू कर दिया है। रिमझिम बारिश से लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया।

Published By :  Ashiki
Update:2021-07-27 18:22 IST

लखनऊ में हुई झमाझम बारिश ( Photo- Ashutosh Tripathi )

लखनऊ: सावन शुरू होने के साथ ही बारिश ने भी अपना रंगरूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून की रिमझिम बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का मौसम सुहाना हो गया।


मंगलावर को सुबह से ही बूंदाबांदी हुई, इससे दिन और रात के तापमान में महज दो डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। सुबह से ही बादल छाये रहे, जिसके बाद दोपहर होते-होते बूंदाबांदी भी होने लगी।


मानसून की रिमझिम बारिश के साथ ही मौसम विभाग काफी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये हफ्ता बारिश को लेकर लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को काफी भारी पड़ सकता है।


राजधानी लखनऊ में बारिश ने सबको जमकर भिगोया, आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि अभी कुछ और दिन लखनऊ के लोगों को भारी बारिश देखने को मिलेगी। कुछ जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का भी अंदेशा जताया है।


हालांकि बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से राहत भी मिली है, लेकिन लगातार होने वाली बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी।


जल भराव होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


यहां देखिये रिमझिम बारिश का वीडियो 

Full View


Tags:    

Similar News