Lucknow News: PMSMA पर 2200 गर्भवती की हुई मुफ्त जांच, CMO ने कहा- गर्भवती के लिए कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित!

Lucknow News: डाॅ. संजय भटनागर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में गर्भवती को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Dharmendra Singh
Update: 2021-07-09 18:35 GMT

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सीएमओ संजय भटनागर (फोटो: सोशल मीडिया)

Lucknow News: जनपद के जिला महिला अस्पताल एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित 80 शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय भटनागर (CMO Sanjay Bhatnagar) ने ऐशबाग और टुड़ियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का भ्रमण कर अभियान का निरीक्षण किया। जिले में लगभग 2200 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच हुई।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 'इस दिवस का आयोजन हर माह की नौ तारीख को किया जाता है। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती को प्रसव पूर्व कम से कम एक बार एमबीबीएस चिकित्सक की देख-रेख में निःशुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि उच्च जोखिम की गर्भावस्था (एचआरपी) की पहचान कर उसे समय से इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान गर्भवती की हीमोग्लोबिन की जांच, पेशाब की जांच, सिफलिस की जांच, एचआईवी की जांच और अल्ट्रा साउंड निःशुल्क किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षित महिला चिकित्सक द्वारा गर्भवती की जांच कराने का उद्देश्य होता है कि महिला के स्वास्थ्य की जांच के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की सही स्थिति का ज्ञान हो सके, ताकि समय रहते गर्भवती को इलाज मुहैया कराया जा सके और जच्चा व बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहें।
डाॅ. संजय भटनागर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में गर्भवती को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल जैसे मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। साथ ही वह बेवजह बाहर न निकलें।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गर्भवती के कोविड टीकाकरण के लिए गाइडलाइन जारी हो गयी है। वह ऑनलाइन स्लॉट बुक कर किसी भी केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकती हैं। गर्भवती के लिए कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने केंद्र पर आई गर्भवतियों को फल भी वितरित किए।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मिलिंद वर्धन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एसीएमओ) व प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) के नोडल अधिकारी डा. अजय राजा द्वारा सीएचसी इटौंजा और सीएचसी बक्शी का तालाब का और अन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विभिन्न शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर पीएमएसएमए का निरीक्षण किया गया।
योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले में लगभग 2200 गर्भवती की जांच हुई, जिसमें करीब 325 गर्भवती उच्च जोखिम की चिन्हित हुईं। पीएमएसएमए के तहत सीएचसी काकोरी पर काउंटर लगाकर गर्भवती की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने बताया कि 'इस मौके पर कुल 85 गर्भवती की जांच की गई, जिसमें से छह गर्भवती उच्च जोखिम की चिन्हित हुईं।


Tags:    

Similar News