Lucknow News: प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 55 मामले सामने आए, तीसरी लहर को लेकर अलर्ट हुई सरकार
बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए है वहीं उपचारित होकर डिस्चार्ज होकर जाने वालों की संख्या 107 है।;
Lucknow News: देश में कोरोना महामारी के तीसरे लहर के आने के संकेत मिल रहे हैं अगर लोग जरा भी असावधान रहे तो इसको आने से कोई भी नहीं रोक सकेगा। तीसरे लहर को रोकने के लिए तीन चीजों पर ध्यान देना होगा, मास्क का रेगुलर उपयोग करें, दूरी बनाकर रहें व वैक्सीनेशन जरुरी कराएं। जो लोग इन तीन चीजों में से एक को भी इग्नोर करते हैं तो वो अपने आप को खतरे में डाल रहे हैं। अभी तक भारत में चालीस करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
आपको बता दें की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने वाली है। केंद्र व राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारियों में लगी हुई हैं। जहां महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल व आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना वायरस की दैनिक पॉजिटिविटी दर अपने न्यूनतम स्तर 0.02% पर है। पिछले 24 घण्टों में पूरे प्रदेश से 55 नए मामले सामने आए है। वहीं, शासन द्वारा प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।
पिछले 24 घण्टों में 55 नए मामले आए सामने
ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 107 है।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में 30 अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,036 रह गई है। प्रदेश में अब तक कुल 16,84,230 रोगी संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर अपने न्यूनतम स्तर 0.02% पर है। वर्तमान में रिकवरी दर 98.6% है।'
उत्तर प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'जिन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 03% से अधिक है, वहां के यात्रियों हेतु RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट (04 दिन से अधिक पुरानी न हो) या वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की रिपोर्ट अनिवार्य है।'