AAP का युवा महासम्मेलन: सांसद संजय सिंह ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- 'चंदा चोरों को जेल भिजवाओ'
Lucknow News: गुरुवार को राजधानी के कैसरबाग इलाके स्थित गांधी भवन में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी से युवाओं को जोड़ने हेतु 'युवा संवाद कार्यक्रम' का आयोजन किया।;
Lucknow News: गुरुवार को राजधानी के कैसरबाग इलाके स्थित गांधी भवन में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी से युवाओं को जोड़ने हेतु 'युवा संवाद कार्यक्रम' का आयोजन किया। जिसमें सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा पार्टी को घेरते हुए कहा कि चंदा चोरों ने राम को धोखा दिया है। साथ ही उन्होंने छात्रों व बेरोजगारो के मुद्दों पर भी प्रदेश सरकार से सवाल पूछे।
चंदा चोरों को जेल भिजवाओ
आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि 'आज प्रभु श्री राम के मंदिर भूमि पूजन का एक वर्ष पूरा हो गया। अभी तक मंदिर की नींव भी नहीं भरी गई। चंदा चोरों ने प्रभु श्री राम को धोखा दिया है, करोड़ों राम भक्तों की आस्था को चोट पहुंचाई है।'उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि 'चंदा चोरो को जेल भिजवाओ, श्री राम के मंदिर को जल्द बनवाओ।' उन्होंने कहा कि 'भाजपा की आस्था मंदिर बनवाने में नहीं है, बल्कि मंदिर के नाम पर इकट्ठा हुआ चंदा चोरी करने में है।'
अहंकारी मुख्यमंत्री लाठीचार्ज करवाते
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने युवा महासम्मेलन कार्यक्रम में युवाओं के हितों की बात रखते हुए कहा कि 'प्रदेश के मुख्यमंत्री नौकरी मांगने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाते हैं। ये सरकार छात्र विरोधी है। युवाओं के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है।' उन्होंने कहा कि 'युवाओं पर अहंकारी मुख्यमंत्री लाठीचार्ज करवा के केवल फसाद करते हैं। उन्हें न तो इन युवाओं को रोजगार देना है और न ही इन लोगों के लिए कोई काम करना है।' इस मौके पर राज्यसभा सांसद व प्रदेश पार्टी प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम यादव, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और यूथ विंग अध्यक्ष फैसल वारसी मौजूद रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।