Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह, कहा- छात्रों से माफी मांगे पुलिस
Lucknow News: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह मंगलवार शाम को निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह मंगलवार शाम को निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे। सूर्य प्रताप सिंह ने यहां पहुंचकर छात्रों के हक की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि 'लखनऊ पुलिस को छात्रों से माफी मांगनी चाहिए।
पूर्व आईएएस ने यह बयान छात्रों से एक इंस्पेक्टर के अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में दिया। सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि 'छात्रों ने तानीशाही बर्दाश्त की, लाठियां बर्दाश्त की, मुकदमे झेले, अपमान झेला, पर उनकी माताओं बहनों पर ओछी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व आईएएस ने कहा कि अब सड़क पर आना ही होगा। लखनऊ पुलिस को माफी मांगनी होगी।
पुलिस ने छात्रों को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल