Lucknow News : बलरामपुर अस्पताल में करीब तीन माह बाद OPD सेवा हुई शुरू, पहले दिन 2000 मरीज देखे गए

Lucknow News : शहर के कैसरबाग स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल में भी अप्रैल माह में ओपीड़ी सेवा बंद कर दी गई थी।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shraddha
Update:2021-07-13 10:01 IST

बलरामपुर अस्पताल (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)

Lucknow News : राजधानी में कोरोना वायरस (Covid19) की दूसरी लहर ने अप्रैल से लेकर मई माह तक खूब आतंक मचाया था। इस बीच लोगों को अस्पतालों में बेड़, ऑक्सीजन, दवाएं और इंजेक्शन तक नहीं मुहैया हो पा रहे थे। जिसके चलते हजारों लोग इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। इस दौरान अस्पतालों की OPD सेवा भी बंद कर दी गई थी।

शहर के कैसरबाग स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल में भी अप्रैल माह में ओपीड़ी सेवा बंद कर दी गई थी। शासन से निर्देश मिलने पर सोमवार से ओपीडी समेत अन्य सभी सेवाएं शुरू की गई हैं। सीएमओ डॉ. सजंय भटनगर ने बताया कि शहरी औऱ ग्रामीण इलाकों के अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी की ओपीडी शुरू कर दी गई है।

पहले दिन 2000 मरीज ओपीडी में देखे गए

लगभग साढ़े तीन माह बाद बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी सुचारू रूप से शुरू हुई। पहले दिन 2000 मरीज ओपीडी में देखे गए। सामान्य विभागों के साथ सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी शुरू हुई। खून की जांच के अलावा एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांचें शुरू कर दी गईं। निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार एवं अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने ओपीडी का निरीक्षण कर जायजा लिया।

बलरामपुर अस्पताल के प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी ने बताया कि सर्जरी, हड्डी, नेत्र रोग विभाग, दांत, यूरोलॉजी विभाग ,नाक कान गला विभाग ,बाल रोग विभाग समेत सभी मरीजों को देखा गया। ऑपरेशन थियेटर जल्द शुरू होंगे। इमरजेंसी समेत अन्य सभी सेवाएं शुरू हो गईं हैं। 

Tags:    

Similar News