Lucknow News: KGMU में 24 घंटों में Black Fungus का नहीं भर्ती हुआ कोई रोगी, एक महिला की हुई मौत

राजधानी के अस्पतालों में म्यूकोरमोसिस यानि ब्लैक फंगस के मामलों में सोमवार को कमी देखी गई।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-19 22:50 IST

Black Fungus

Lucknow News: राजधानी के अस्पतालों में म्यूकोरमोसिस (Mucormycosis) यानि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में सोमवार को कमी देखी गई। पिछले 24 घण्टों में लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कोई मरीज़ नहीं भर्ती हुआ है। वहीं, लोहिया अस्पताल से भी कोई मामला सामने नहीं आया है।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक- अभी तक म्योकोरमोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के 545 रोगी भर्ती अथवा परामर्श हेतु आए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में कोई रोगी भर्ती नहीं हुआ है। वहीं, पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज़ की शल्य चिकित्सा यानि सर्जरी नहीं की गई है। डॉ. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू में पिछले 24 घंटों में एक रोगी की मृत्यु हुई है। जो कि 61 वर्षीय महिला थी और वह बस्ती जिले की रहने वाली थी। तो, पिछले 24 घंटों में किसी भी रोगी को डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक- पिछले डेढ़ माह से ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं भर्ती हुए हैं।

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (19 जुलाई)

• कुल 18945 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 10029 पुरुषों को व 8916 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 8295

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 1542

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़)- 50

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 536

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़)- 30

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 302

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 2488

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 2902

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 916

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 1884

Tags:    

Similar News