Lucknow News: UP आने वाले हो जाएं सावधन, बिना इस रिपोर्ट के नहीं मिलेगी एंट्री
Lucknow News: उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी कर दिया गया।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले कम होने के बाद दूसरे राज्यों से आवाजाही बढ़ गई है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। अब इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी कर दिया गया।
बता दें सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर उच्च अधिकारियों के सात एक उच्चस्तरीय स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी वर्तमान में नियंत्रित स्थिति में हैं, लेकिन इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार की 'ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट' की नीति से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से करें पालन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का राज्य में सख्ती से पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इन्फ्रारेड थर्मामीटर के जरिए भी व्यापक स्कैनिंग पर जोर देना होगा। अभी के लिए सीएम की तरफ से ये दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, आने वाले दिनों में एक SOP भी जारी कर दी जाएगी।
कांवड़ यात्रा भी हो गई रद्द
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को भी रद्द कर दिया गया है। बता दें कि यह फैसला राज्य सरकार और कांवड़ संघ के बीच हुई मीटिंग के बाद लिया गया।