Lucknow News: कोरोना की तीसरी लहर से घबराने की जरूरत नहीं, सरकार पूरी तरह मुस्तैद: डॉ. विशेष गुप्ता
Lucknow News: डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार है, बच्चों के लिए प्रदेश के हर अस्पताल में पीकू बेड की व्यवस्था कर दी गई है।;
बच्चे हैं अनमोल कार्यक्रम में चर्चा करते वक्ता (फोटो: सोशल मीडिया)
Lucknow News: कोरोना वायरस की तीसरी लहर से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पहले से ही भेज दिए गए हैं, गांव-गांव दवाओं का वितरण किया जा रहा है। अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार है, बच्चों के लिए प्रदेश के हर अस्पताल में पीकू बेड की व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि इन सबके साथ अभिभावकों की जिम्मेदारी ज्यादा है कि वह अपने बच्चों और परिवार को सतर्क रखें ताकि अस्पताल जाने की जरूरत ही न पड़े। यह बातें विशिष्ट वक्ता उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने मंगलवार को सरस्वती कुंज निरालानगर स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया डिजिटल सूचना संवाद केंद्र में आयोजित 'बच्चे हैं अनमोल' कार्यक्रम के 13वें अंक में कहीं। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के शिक्षक, बच्चे और उनके अभिभावक सहित लाखों लोग आनलाइन जुड़े थे, जिनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।