Lucknow, News: लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद के KIMS अस्पताल पहुंची डॉ. शारदा सुमन, CM योगी ने की थी डेढ़ करोड़ रुपये की मदद
लोहिया संस्थान में जूनियर रेजिडेंट पद पर तैनात डॉ. शारदा सुमन फेफड़ा प्रत्यारोपण हेतु KIMS अस्पताल हैदराबाद पहुंच गई हैं।
Lucknow, News: लोहिया संस्थान में जूनियर रेजिडेंट पद पर तैनात डॉ. शारदा सुमन (Dr Sharda Suman) फेफड़ा प्रत्यारोपण हेतु KIMS अस्पताल हैदराबाद पहुंच गई हैं। रविवार सुबह उन्हें जिला प्रशासन की मदद से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया था। जहां से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें हैदराबाद के KIMS अस्पताल पहुंचाया गया।
कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जूनियर रेजिडेंट पद पर कार्यरत डॉ. शारदा सुमन के फेफड़ों में दिक्कत आ गई थी। जिसके बाद उनके पति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर मदद की गुजारिश की थी। सीएम योगी ने उनकी मांग को मानते हुए इलाज के लिए डेढ़ करोड़ रुपयों की मदद की। इसके बाद उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद भेजा गया।
'चिकित्सीय दृष्टिकोण से स्वास्थ्य स्थिर'
अस्पताल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक- जूनियर रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन KIMS हैदराबाद पहुंच गई हैं। लोहिया अस्पताल द्वारा बताया गया कि 'KIMS अस्पताल के सक्षम अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि डॉ. शारदा सुमन किम्स हैदराबाद पहुंच चुकी हैं, जहां उनको MICU 4 के बेड नंबर-5 पर भर्ती कर लिया गया है।
लोहिया अस्पताल प्रशासन द्वारा कहा गया है कि 'लखनऊ से हैदराबाद तक की उनकी यात्रा कुशल रही। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। चिकित्सीय दृष्टिकोण से उनका स्वास्थ्य स्थिर है।'
ड्यूटी के दौरान हुई थीं संक्रमित
डॉ. शारदा सुमन ने लोहिया संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में वर्ष 2018 में जूनियर रेजिडेंट के पद पर ज्वाइन किया था। वह संस्थान में डीएनबी की छात्रा हैं। 29 मई, 2019 में खलीलाबाद निवासी डॉ. अजय से उनका विवाह हुआ। दोनों लोहिया संस्थान में बतौर रेजिडेंट हैं। गर्भावस्था के दौरान भी डॉ. शारदा ड्यूटी कर रही थीं। ड्यूटी के दौरान ही वह संक्रमित हुईं। 6 मई को डॉ. शारदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।