Lucknow News: रोजगार गारंटी पदयात्रा, AAP ने कहा- सरकार बनने पर हर युवा को मिलेगी नौकरी
Employment Guarantee Padyatra: आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों के साथ रोजगार गारंटी पदयात्रा प्रयागराज से चलकर लखनऊ पहुँची।;
Lucknow News: आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने की तैयारी में है। शनिवार को आप युवा मोर्चा व छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे की अगुवाई में प्रयागराज से चलकर रोजगार गारंटी पदयात्रा राजधानी लखनऊ पहुंची। हालांकि, इस यात्रा को 1090 चैराहे जाने से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया।
10 दिन में 200 किलोमीटर तय कर राजधानी पहुंची पदयात्रा
प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) वंशराज दुबे की अगुवाई में प्रयागराज से शुरू हुई 'रोजगार गारंटी पदयात्रा' राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित आप के प्रदेश कार्यालय पर खत्म हुई। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को रोजगार दिलाना था।
वंशराज दुबे ने इस पदयात्रा के जरिए 10 दिन में 200 किलोमीटर का सफर तय किया।
राजधानी पहुँचकर आप प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) वंशराज दुबे ने कहा कि रोजगार कोई राजनैतिक माँग नहीं बल्कि युवाओं का हक है।
और हम उन्हें उनका हक दिला कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार युवाओं को सिर्फ झूठे आश्वासन देकर बहला फुसला रही है।
युवाओं को नौकरी देने के बजाय सिर्फ सपने दिखा रही है। अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो आम आदमी पार्टी हर युवा को नौकरी देगी।
आप के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 1090 चैराहा पहुँचने से पहले ही रोक लिया और सामाजिक परिवर्तन स्थल पर ही अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्हें वापस भेज दिया।