Lucknow News: थाने में बेटे से मिलने आई महिला के साथ इंस्पेक्टर ने की अभद्रता, दी गाली

अपने बेटे से मिलने थाने गई एक महिला को इंस्पेक्टर ने गाली दी। इंस्पेक्टर महिला को गालियां देते हुए वहां से भागने के लिए कहा।

Report :  Krantiveer
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-21 16:37 IST

थाने में बेटे से मिलने आई महिला को इंस्पेक्टर ने दी गाली

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस के बड़े अधिकारी अपने कर्मचारियों को लोगों से शालीनता से बात करने का पाठ पढ़ाते रहे हैं। पुलिस को मर्यादित भाषा का प्रयोग करने का निर्देश शासन और प्रशासन से हमेशा मिलता रहता है। लेकिन लखनऊ पुलिस इस आदेश को दरकिनार करके उनकी बातों पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अनवरगंज चौकी का गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था और आज इटौंजा पुलिस का गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक इंस्पेक्टर, थाने में अपने बेटे से मिलने आई महिला को गाली दे रहा है।

अपने बेटे से मिलने थाने आई महिला को इंस्पेक्टर ने दी गाली

बताया जा रहा कि एक महिला अपने बेटे से मिलने थाने गई थी। जिसके बाद वहां पर मौजूद इंस्पेक्टर ने महिला पर ताबड़तोड़ गालियों की बरसात कर दी। इंस्पेक्टर महिला को गालियां देते हुए वहां से भागने के लिए कहता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये इंस्पेक्टर किस तरह से महिला को गाली दे कर थाने से भगा रहा है।

पुलिस को मर्यादित भाषा का प्रयोग करने का निर्देश है

ऐसे में ये सवाल उठता है कि सरकार और अधिकारियों की लगाम के बाद ये लोग क्यों नहीं सुधर रहे है। थाने में अपने बेटे से मिलने आई महिला को गाली क्यों दी गई ।थानों पर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मर्यादित भाषा का प्रयोग करे, इसका पाठ आए दिन पुलिस अफसर पुलिसकर्मियों को पढ़ाते हैं, लेकिन इन निर्देशों का थानों में कतई पालन नहीं हो रहा है।

जांच के उपरान्त उचित कार्यवाई- एसपी देहात

वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी देहात का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरान्त उचित कार्यवाई की जाएगी। ऐसे में ये सवाल उठता है कि कार्यवाई के बाद क्या इन पुलिस कर्मियों में सुधार होगा भी या नहीं।

Tags:    

Similar News