KGMU ने दी बड़ी राहत: कैंसर समेत 3000 जांच होंगी सस्ती, OPD में रोज़ाना आते हैं 8-10 हजार मरीज़
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में ख़ून की जांच 10 प्रतिशत सस्ती की जाएगी। नई दरों को आने वाले कुछ समय में लागू कर दिया जाएगा। इस फ़ैसले से क़रीब केजीएमयू में कैंसर समेत 3000 जांचें सस्ती होंगी।;
Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में गुरुवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई। इसमें यह फैसला लिया गया कि अब केजीएमयू में ख़ून की जांच 10 प्रतिशत सस्ती की जाएगी। नई दरों को आने वाले कुछ समय में लागू कर दिया जाएगा। इस फ़ैसले से क़रीब केजीएमयू में कैंसर समेत 3000 जांचें सस्ती होंगी। जिसमें पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री हिस्टोपैथोलॉजी की जांच होंगी। जांच सस्ती होने से कैंसर रोगियों को राहत मिलेगी।
500 से ज़्यादा तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधा
इस संबंध में जब केजीएमयू वीसी डॉ. विपिन पुरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, हिस्टोपैथोलॉजी की जांचें सस्ती होंगी। इससे कैंसर मरीजों समेत दूसरी बीमारियों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।' उन्होंने कहा कि '500 से ज्यादा तरह की खून की जांच की सुविधा केजीएमयू में उपलब्ध हैं। सामान्य दिनों में केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना आठ से 10 हजार मरीज आते हैं। 4500 बेड हैं। 70 से 80 प्रतिशत मरीजों को खून की जांचें लिखी जाती हैं।'
इन मुद्दों पर आज हो सकती है घोषणा
केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में तमाम तरह के मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक गुरुवार को क़रीब नौ बजे तक चली। जिसकी वजह से ज्याद जानकारी नहीं मिल सकी। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि 'बैठक देर से ख़त्म होने की वजह से मिनट्स नहीं मिल पाए। जिससे बाक़ी जो फैसले लिए गए हैं, उन्हें शुक्रवार को जारी किया जाएगा। बैठक में लगभग 30 मुद्दों पर बहस हुई।'
• कैशलेस योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को सभी दवाएं व उपकरण एचआरएफ काउंटर से मिले।
• रोगियों को मिलने वाली नि:शुल्क सुविधा व दवाओं की सूची हर विभाग को अलग से उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर बहस हुई।
• मरीजों के पर्चे के साथ ही उसकी फाइल सुरक्षित रखने की व्यवस्था व इसके एवज में 50 रुपए के मुद्दे रखे गए।
• बैठक में केजीएमयू में डॉक्टरों की पदोन्नति, कर्मियों की भर्ती की नई नीति बनेगी। रिसर्च पेपर, चैप्टर आदि की स्कोरिंग की जाएगी।