Lucknow News : वैक्सीनेशन के लिए लोगों ने किया हंगामा, तीन घंटे खड़े होने के बाद भी नहीं आया नम्बर
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के माधव सभागार में कोरोना वैक्सीन के लिए आए हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया।
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के माधव सभागार (Madhav Auditorium) में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के लिए आए हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था सुबह से लाइन में खड़े होने के बावजूद भी उनका नंबर नहीं आया। धीरे धीरे लाइन का आलम यह हो गया कि वो सड़क तक पहुंच गए।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 200 टोकन बांट दिए गए हैं, जिसमें से पहले 50 लोगों को हाल के अंदर बुला लिया गया है, लेकिन उसके बाद से 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी को अंदर नहीं बुलाया गया और ना ही कोई कर्मचारी अंदर की कोई जानकारी दे रहा है।
माधव सभागार में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों ने जमकर सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां भी उड़ायी, गेट के बाहर से ही लगी लाइन में कई लोग तो बिना मास्क के ही लगे थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है जिसके बाद से ही लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सुस्त चाल के चलते लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।