Lucknow News : महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया 'प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल' का उद्घाटन, इन को मिला मनोनयन पत्र

Lucknow News : हजरतगंज चौराहे स्थित लखनऊ नगर निगम द्वारा निर्मित 'प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल' का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shraddha
Update:2021-09-04 19:16 IST

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी दिया

Lucknow News : शनिवार को राजधानी के हजरतगंज Hazratganj) चौराहे स्थित लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) द्वारा निर्मित 'प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल' का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के न्याय एवं विधि मंत्री ब्रजेश पाठक और मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया (Sanyukta Bhatia) उपस्थित रहीं। महापौर संयुक्ता भाटिया ने रिबन काटकर बैठक स्थल को छायाकारों के नाम किया।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि 'मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरे बंधुओं को लखनऊ नगर निगम के द्वारा एक आसरा मिल गया है। छायाकार बंधु पूरे दिन शहर के अलग-अलग कोने में जाकर कवरेज करते हैं और शहर के हालातों से हमें रूबरू कराते हैं।' उन्होंने कहा कि 'इन लोगों का काम बहुत मेहनत व संघर्ष वाला है, इसलिए हमने अपने सभी छायाकार बंधुओं के लिए इस स्थान का निर्माण संपन्न करवाया।' महापौर ने कहा कि 'मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) ने मुझे उद्घाटन करने का अवसर प्रदान किया।'


 महापौर संयुक्ता भाटिया ने रिबन काटकर बैठक स्थल को छायाकारों के नाम किया


 वहीं, इस उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने 'द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन' (टाइपा) के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी दिया। साथ ही, उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'मुझे इस उद्घाटन समारोह में आकर इतना अच्छा लग रहा है, जिसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं। सभी छायाकारों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। सभी लोग इतनी मेहनत करते हैं, इतना काम करते हैं, जिसका कोई जवाब नहीं। मुझे यहां पर आकर महसूस हो रहा है, जैसे अपने परिवार के सदस्यों के बीच ही बैठा हूं।'

कैबिनेट मंत्री के साथ 'द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन' के नवनियुक्त पदाधिकारी 


 उन्होंने कहा कि 'सभी मीडियाकर्मी दिन-रात-गर्मी-जाड़ा-बरसात अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं। इनके जज़्बे व हौसले को मैं सलाम करता हूं। साथ ही, मैं इन सभी लोगों की कर्तव्यनिष्ठता का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।' प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'मैं द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हृदय से बधाई देता हूं। आप सभी अपने कार्य में सफलता हासिल करें।'


द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन' के नवनियुक्त पदाधिकारी 


 इस मौके पर द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) के सभी सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ छायाकारों में मनोज छाबड़ा, प्रदीप शाह, विनय पांडेय, सुशील सहाय, संदीप रस्तोगी, मनमोहन शर्मा, अजय सिंह, जगदीश यादव, राम बहादुर थापा, शैलेष गुप्ता, स्वपन पाल, पवन कुमार, शुभांकर चक्रवर्ती, पंकज ओहरी, महेंद्र पांडेय, एरिक थॉमसन नंद कुमार, फूलचंद, राजकुमार, हेमंत, एसएन पारी व वरिष्ठ पत्रकारों में ज्ञानेंद्र शुक्ला, संतोष शर्मा सहित तमाम पत्रकार व छायाकार उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News