Lucknow News: एलयू में हाऊ टू प्रीपेयर फ़ॉर क्लेट पीजी ऑनलाइन सेशन का हुआ आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन ने एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया।

Report :  Krantiveer
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-31 23:33 IST

लखनऊ विश्वविद्यालय की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन ने एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया, जिसका विषय "हाऊ टू प्रीपेयर फ़ॉर क्लेट पीजी" था। इस आयोजन की लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन की भूतपूर्व सह-संयोजक मुस्कान अग्रवाल रहीं। इन्होंने हाल ही में आयोजित हुई क्लेट पीजी-2021 की परीक्षा में 7वां स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम की शुरुआत विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आज बड़े ही खुशी की बात है कि हमारी पुरानी छात्रा मुस्कान ने क्लेट पीजी-2021 में विश्विद्यालय का नाम रोशन किया है।

मुस्कान प्रारम्भ से ही बड़ी प्रतिभावान और संघर्षशील छात्रा रही हैं। उन्होंने अपने एलएलबी कोर्स के दौरान बहुत से प्रसिद्ध मूट कोर्ट में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया है। आज वो सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम सब उनसे सीख सकते हैं कि अगर हम किसी भी चीज को सच्ची लगन और निष्ठा से पाने का प्रयास करेंगे तो वो अवश्य ही हमें मिलेगी। वहीं मुस्कान ने कहा कि क्लेट पीजी की परीक्षा द्वारा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जाता है। उन्होंने बताया की हमें सदैव अपने पाठ्यक्रम से अवगत रहना अनिवार्य है और 2020 में ही क्लेट पीजी के पाठ्यक्रम में बदलाव किए गए थे। हमें हमेशा स्मार्ट स्टडी करने की आवश्यकता होती है।

विधि के क्षेत्र में अनन्त ज्ञान है, लेकिन हर परीक्षा के हिसाब से उसका पाठ्यक्रम निर्धारित है। पाठ्यक्रम के साथ हमें उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों द्वारा दिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर विशेष ध्यान देना होता है, जिससे क्लेट पीजी स्तर की कई परीक्षाओं में सवाल हल करने में आसानी रहती है। इसके साथ ही साथ हमें अपने सभी विषयों का बेसिक ज्ञान तो होना ही चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने उन यादगार पलों को साझा किया जो उन्होंने विधि संकाय में बिताए थे।

इंडियाज बेस्ट यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में एलयू को मिला 21वां स्थान

Lucknow News: कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय कोरोना महामारी से लड़ते हुए भी पिछले डेढ़ साल की अवधि में निरंतर शिक्षा, शोध और विकास, सामाजिक कर्म के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहा है। विश्वविद्यालय ने समस्त विश्व विद्यालय परिवार के लिए कई नए क्षेत्रों में उन्नति की है। शोध के क्षेत्रों में उत्कृष्ट पत्रिकाओं में लेखन से लेकर पेटेंट कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के साथ-साथ पर्यावरण उन्नति डिजिटल छात्र कल्याण के विकास संबंधी सभी प्रकार के रिफॉर्म्स विश्वविद्यालय में देखने को मिले हैं। इन सभी पहलों के चलते विश्वविद्यालय इस दौरान कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ है।

इनमें से एक अति सम्मानित रैंकिंग है इंडिया टुडे रैंकिंग्स। 2021 की इंडियाज बेस्ट यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय कई क्षेत्रों में आगे रहा और 2020 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय को समस्त सरकारी विश्वविद्यालय की लिस्ट में 21वां स्थान मिला है। 2020 में इसी रैंकिंग कैटेगरी में 22वें नंबर पर विश्वविद्यालय रहा था। पिछले 3 वर्षों में सर्वाधिक पेटेंट पब्लिश करने वाली 5 सरकारी विश्वविद्यालयों में लखनऊ विश्वविद्यालय तीसरे ही नंबर पर आई है। इसी संदर्भ में पिछले 3 वर्षों में सर्वाधिक पेटेंट प्राप्त करने वाली 5 सरकारी विश्वविद्यालयों में लखनऊ विश्वविद्यालय कोलकाता यूनिवर्सिटी के बाद दूसरे नंबर पर आई है।

पेटेंट फाइल करने की लिस्ट में भी एलयू 40 पेटेंट के साथ चौथे नंबर पर रहा। लखनऊ विश्वविद्यालय देश का वह संस्थान है जो सर्वाधिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ऑफर करता है और इस सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय 128 पाठ्यक्रमों के साथ पहले नंबर पर है। प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने समस्त विश्व विद्यालय परिवार को इन सभी नए उपलब्धियों के लिए बधाई दी और इन से प्रेरित होकर अगले वर्ष और भी अच्छा परिणाम लाने के हौसला बढ़ाया।

Tags:    

Similar News