Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय अगले महीने पीएचडी की परीक्षा करेगा आयोजित, डेट लिस्ट जारी
लखनऊ विश्विद्यालय ने पीएचडी देस्ट की घोषणा कर दी है, यह अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगी यानी की 20 व 21 अगस्त को।
Lucknow News: बच्चें एमए की परीक्षा को पास करने के बाद बहुतों के मन में यह सवाल उठता है की वो भी पीएचडी करे और फिर किसी कॅालेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बने। लेकिन इन सभी चीजों के लिए पीएचडी की डीग्री अनिवार्य कर दी है। बिना पीएचडी डिग्री के आप आवेदन करने के भी अहर्ता नहीं रखते हैं। ठीक इसी तरह लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एमए पास विद्यार्थियों के लिए पीएचड़ी टेस्ट की डेट की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें की ललखनऊ विश्वविद्यालय की 2020-21 की पी एच डी प्रवेश परीक्षा 20 और 21 अगस्त 2021 को ऑफलाइन करायी जाएगी। प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर (Old Campus)में कराई जाएगी। एग्जाम में कोरोना को लेकर पूरी तरह सावधानी बरती जाएगी और सोशल डिस्टेंस का पालन भी कराया जाएगा। परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जिसमें 35 प्रश्न सम्बन्धित विषय से और 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी से होंगे। पूरी परीक्षा 90 मिनट की होगी और हर प्रश्न 2 अंक का होगा। साथ कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक प्रवेश परीक्षा भी जल्द कराई जाएगी
इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक प्रवेश परीक्षा भी जल्द कराई जाएगी। विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय की केन्द्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था से जुड़ने वाले सहयुक्त महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया की सूचना इस प्रकार है। प्रवेश के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों की प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी साथ ही स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम की होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (UGET)में इस विषयों पर आधारित प्रश्न होगें। बी.ए.और बी.ए. आनर्स (हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इण्टरमीडिएट स्तर के प्रश्न होंगे। बी.काम एवं बी.काम. आनर्स(B.Com. & B.Com Hon's)-कामर्स, पर इण्टरमीडिएट स्तर के प्रश्न। साथ ही जिन विषयों के एग्जाम होंगे वो सभी इंटर मीडिएट आधारित प्रश्न होंगे।