Lucknow News: UP में कई IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों ( UP IAS Officers) के तबादले किए हैं।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों ( UP IAS Officers) के तबादले किए हैं। प्रदेश में शराब से हुई मौतों के बाद आबकारी आयुक्त रिग़्जियान सैमफिल (IAS 2003 ) भी शामिल हैं। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।
इनके अलावा सैंथिल पांडियन (IAS 2004) को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह पी गुरुप्रसाद (IAS 1999 ) को उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जबकि अनामिका सिंह (IAS 2004) को बेसिक शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है।
अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर रणवीर प्रसाद यह पद संभाल रहे थे। इसी तरह सरोज कुमार (IAS 2008) को APC शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। कुछ दिनों पहले उन्हें MD पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पद से निलम्बित किया गया था। अभी तीन दिन पहले ही उन्हें बहाल किया गया था। इसी तरह एक और आईएएस अधिकारी अब्बास रिज़वी (IAS 2006) प्रतीक्षारत को विशेष सचिव APC शाखा भेजा गया है।
आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ था तबादला
इससे पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने 12 जुलाई को तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। आईपीएस सतपाल को फतेहपुर से हटाकर प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया। राजेश कुमार सिंह को नोएडा कमिश्नरेट से हटाकर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर नियुक्त किया गया। चिकित्सा अवकाश पर गए आकाश तोमर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया था।
आपको बता दें कि फतेहपुर में तैनात सतपाल 2015 बैच के आईपीएस है और उनकी नवीन तैनाती प्रतापगढ़ में की गई है। उन्हें लंबी छुट्टी पर चल रहे आकाश तोमर की जगह तैनात किया गया।
इसके अलावा राजेश कुमार सिंह को गौतम बुध नगर के पुलिस उपायुक्त पद से स्थानांतरित कर के फतेहपुर जिले में नवीन तैनाती दी गई है। वह सतपाल का स्थान लेंगे। राजेश कुमार सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में तैनात आकाश तोमर पिछले कई दिनों से चिकित्सा अवकाश पर हैं। इनकी जगह नई तैनाती देकर उनको पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।