Lucknow News : भयावह अग्निकांड अमीनाबाद में अब नहीं होंगे हादसे : मंत्री बृजेश पाठक
Lucknow News : मंत्री बृजेश पाठक ने अमीनाबाद मार्केट में सोमवार को एक फायर स्टेशन का उद्घाटन किया।;
मंत्री बृजेश पाठक ने फायर स्टेशन का किया उद्घाटन (फोटो - न्यूजट्रैक)
Lucknow News : अमीनाबाद मार्केट के व्यापारियों को मंत्री बृजेश पाठक एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने अमीनाबाद मार्केट में सोमवार को एक फायर स्टेशन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पहुंचे बृजेश पाठक का वहां के व्यापारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मंत्री बृजेश पाठक ने फायर स्टेशन का किया उद्घाटन (फोटो - न्यूजट्रैक)
मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस फायर स्टेशन के बनने से सबसे खड़ा व्यापारियों को फायदा होगा। आए दिन अमीनाबाद मार्केट में आग लगने का संकट बना रहता है। अब जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहीं मौजूद रहेगी तो आग लगने की स्थिति में जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में पहुंचे बृजेश पाठक का व्यापारियों ने किया स्वागत (फोटो - न्यूजट्रैक)
राजधानी लखनऊ की अगर सबसे बड़ी और पुरानी मार्केट की बात की जाये तो उसमें सबसे पहला नाम अमीनाबाद का आएगा। लखनऊ वासी बड़ी संख्या में अपनी दैनिक दिनचर्या का सामान लेने अमीनाबाद जाते हैं।
मंत्री बृजेश पाठक व्यापारियों के साथ आये नजर (फोटो - न्यूजट्रैक)
अमीनाबाद में आए दिन आग लगने की समस्या भी सामने आती रहती है, लेकिन कोई भी फायर स्टेशन ना होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में काफी समय लग जाता है जिसके चलते नुकसान काफी बढ़ जाता है।