Lucknow News: मजदूरों की सिप्टिक टैंक में दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Lucknow News: लखनऊ जिले में नगराम मोड़ के पास एक निर्माधीन मकान में सेप्टिक टैंक के भीतर शटरिंग निकालने उतरे दो मजदूरों की जहरील की चपेट में आने से मौत हो गई है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh) के लखनऊ (Lucknow) जिले में नगराम मोड़ के पास एक निर्माधीन मकान में सेप्टिक टैंक (Septic Tank) के भीतर शटरिंग निकालने उतरे दो मजदूरों (Laborers) की जहरील की चपेट में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबित घुटन का एहसास होते ही शोर मचाया। लेकिन गैस का अधिक प्रभाव होने से बेहोश होकर दोनों मजदूर टैंक में गिर गए जिससे दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग मौके पर पहुंचे।
फायर विभाग ने जेसीबी की मदद से टैंक तोड़कर दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एसपी ह्रदेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
जानें क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ का है। जहां निगौरा मोड़ के पास एक निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक का निर्माण हो रहा था। मिली जानकारी के मुताबित करनपुर गांव का रहने वाला बुद्धि लाल ने उस निर्माणधीन मकान में शटरिंग लगाई थी। शनिवार को वहीं शटरिंग निकालने के लिए बुद्धि लाल अपने मजदूरों के साथ वहां पहुंचे थे। सबसे पहले बुद्धिलाल टैंक के भीतर उतरे थे। जिसके बाद अगले ही पल वो चिखने लगे और उनकी आवाज सुनकर मजदूर संतोष उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतर गए।
जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत
मिली जानकारी के मुताबित दोनों मजदूर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से टैंक के अंदर लगभग 5 फुट पानी के अंदर गिर गए। जिसके बाद मजदूर के चिलाने की आवाज सुनकर काफी लोग वहां जमा हो गए। और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जेसीबी और टैंकर के बाद टैंक की दीवार को तोड़ा गया। इसके बाद टैंक का पानी निकाला गया। पुलिस ने दोनों मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों ने किया हंगामा
वहीं बुद्धि लाल के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने यह आरोप लगाया कि यदि कोई सिपाही टैंकर में उतर जाता तो दोनों मजदूरों की जान बच जाती। और परिवार के लोगों ने मजदूरों को अस्पताल में भर्ती न कराने को लेकर नाराज दिखें।
इंस्पेक्टर ने दो मजदूरों को बचाया
जानकारी के मुताबित बुद्धि लाल और संतोष को बचाने के लिए स्ससी के सहारे टैंक में उतरे निगोंहा गांव के अनिल जब छटपटाने लगे तो मौके पर मौजुद इंस्पेक्टर ने उन्हें बाहर खींच लिया। इसके बीच अनिल बेहोश हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर ने दो और लोगों की खींच कर जान बचाई।
तहसीलदार ने पीड़ितो को मदद का दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि बुद्धिलाल ने बीएससी पास की थी और उसके बाद वह शटरिंग का कार्य करता था। वहीं दूसरे मजदूर संतोष के भाई राजकुमार की मौके पर मौत हो गई थी। तहसीलदार ने मोहनलालगंज के इन पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है।