Lucknow News: NQAS की टीम पहुंची लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल, इन मानकों का करेगी जांच
नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट की स्वास्थ्य टीम लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल पहुंची।;
Lucknow News: नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट की स्वास्थ्य टीम लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल पहुंची। जहां nquas की टीम लगातार तीन दिन अभियान चलाएगी। बताया जा रहा है की इस अस्पताल में बेड, साफ सफाई और अन्य चीजों को लेकर एक रिपोर्ट बनाएगी। उस रिपोर्ट के आधार पर NQAS की टीम अस्पताल को certificate देगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और सामान्य प्रशासन के निर्धारित मापदण्डों पर आंकलन होता है। केन्द्र पर रोगियों को दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं को लेकर भी नियमित फीडबैक लिया जाता है। सर्टिफिकेशन के लिए पहले संस्थान के स्तर पर कमेटी बना आकलन करते हैं, फिर जिला स्तरीय कमेटी मूल्यांकन करती है। विभिन्न सेवाओं पर स्कोर देकर प्रस्तावित करने के बाद राज्य स्तरीय कमेटी दौरा करती है।
सर्टिफिकेट मिलने के लिए जांच में 70 प्रतिशत अंक मिलना जरूरी
आखिरी में राष्ट्रीय कमेटी आकलन करती है। जिसके बाद से अस्पताल को सालाना बेड के हिसाब से पैसा दिया जाता है। इसके होने के बाद अस्पताल में कई तरह की सुविधाएं भी बढ़ जाती है। इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक मिलना जरूरी है। दस हजार रुपये प्रति बेड के हिसाब से इसे तीन साल तक दिया जाता है। अब देखना होगा कि लोकबंधु अस्पताल इस टेस्ट में कितना खरा उतरता है और अगर टेस्ट में पास हो जाएगा तो अस्पताल को काफी सुविधा मिलेगी।
सर्टिफिकेट मिलने पर 1 बेड पर तीन साल तक 10 हजार रुपये
वहीं इस पूरे मामले पर लोक बंधु अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी का कहना था कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के सर्वे के लिए टीम आई थी और अगर वो हमारे अस्पताल को सर्टिफिकेट दे देगी उसे अस्पताल को काफी फायदा होगा साथ ही इसके बाद नेशनल टीम भी आयेगी और उसमे भी हम लोग पास हो जाएंगे तो सर्टिफिकेट मिलेगा और 1 बेड पर तीन साल तक 10 हजार रुपये मिलेगा। यानी जितने बेड का अस्पताल होगा उतना ही पैसा हम लोगों को मिलेगा। अगर हम लोगों को सर्टिफिकेट मिलेगा तो आने वाले समय में इसे मरीजों और अस्पताल का काफी फायदा होगा।