Lucknow News: CDO अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में 'विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' की समीक्षा बैठक, CMO भटनागर रहे मौजूद
Lucknow News: मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी अभियान के तहत अभी तक की गई गतिविधियों की समीक्षा की।
Lucknow News: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में सीडीओ कार्यालय में संचारी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी अभियान के तहत अभी तक की गई गतिविधियों की समीक्षा की और सभी विभागों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन माइक्रोप्लान के अनुसार आपसी समन्वय के साथ गतिविधियां आयोजित करें। इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान के तहत संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फैमिली हेल्थ इंडिया एवं गोदरेज द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय से संचालित एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत डेंगू, मलेरिया जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. के.पी. त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी डी.एन.शुक्ला सहित अन्य सभी विभागों के प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और एम्बेड परियोजना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।