Lucknow News: यूपी में IAS अफसरों के तबादले, विजय किरण आनंद को बनाया गया गोरखपुर का DM

यूपी में रविवार की देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। सीएम सिटी गोरखपुर का डीएम, विजय किरण आनंद को बनाया गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-07-26 03:26 GMT

यूपी में 18 आईएएस अफसरों के तबादले: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया 

Lucknow News: यूपी में रविवार की देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जिलों अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर में नए डीएम तैनात किए हैं। सीएम सिटी गोरखपुर का डीएम विजय किरण आनंद को तैनात किया गया है। जनपद अलीगढ़ में शराब कांड के काफी समय बाद वहां के डीएम को हटाकर मुजफ्फरनगर का डीएम तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वह डीएम लखनऊ के पद पर बने रहेंगे। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है।

विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम बनाया गया

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर के डीएम रहे के विजयेंद्र पांडियन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

विजय किरण आनंद को बनाया गया गोरखपुर का डीएम: फोटो- सोशल मीडिया 

सेल्वा कुमारी जे को डीएम मुजफ्फरनर से डीएम अलीगढ़ बनाया गया

एवी राजमौलि को सहारनपुर मंडलायुक्त से खाद्य रसद आयुक्त के पद पर भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे लोकेश एम को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। खाद्य आयुक्त मनीष चौहान को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। सेल्वा कुमारी जे को डीएम मुजफ्फरनर से डीएम अलीगढ़ बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह को डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है। अरविंद सिंह मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

गौरंग राठी, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बने

मधुसूदन नागराज हुगली को सीडीओ वाराणसी से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है। गौरंग राठी नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। शिवशरंप्पा जीएन सीडीओ देवरिया को कानपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

आशीष कुमार गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से सहारनपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्रेम रंजन सिंह सहारनपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और अरविंद कुमार चौहान सचिव उप्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

Tags:    

Similar News