AAP का मटका फोड़ो आंदोलन: CM योगी आदित्यनाथ के 'जल जीवन मिशन' योजना में घोटाले का आरोप, प्रदेश भर में हो रहा प्रदर्शन
Lucknow News:योगी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़ों आंदोलन किया।
Lucknow News : बुधवार को राजधानी के कैसरबाग (Kaiserbagh) स्थित स्वास्थ्य भवन के निकट आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने 'मटका फोड़ो आंदोलन' किया। आप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर 'जल जीवन मिशन' में घोटाले का आरोप लगाते हुए पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। आप ने हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि आप राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर हज़ारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच ख़ूब जुबानी जंग चली थी। साथ ही, संजय सिंह ने इसे एनआरएचएम और चारा घोटाले से बड़ा घोटाला करार दिया था। वहीं, महेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था।
हो सकती है हत्याओं की पुनरावृत्ति
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि 'मैंने पिछले दिनों जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में महाघोटाले का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद जिस तरह से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह (Dr. Mahendra Singh) बौखलाए, उससे साबित होता है कि सरकार जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के खुलासे से वह परेशान हैं।
जल जीवन मिशन में हुए घोटाले का खुलासा करने के बाद मंत्री डॉ महेंद्र सिंह से लेकर इनके प्रमुख सचिव, रश्मि मेटैलिक कंपनी ने मुझे नोटिस भेजा। इतना ही नहीं एक विधायक से मेरे ऊपर एफआईआर भी करा दी। इससे साफ है कि सरकार जल जीवन मिशन में घोटाले के खुलासे से बौखलाई है। ऐसे में जिस तरह से एनआरएचएम घोटाले में हत्याएं हुई थीं, उसी तरह की घटनाओं की दोबारा पुनरावृति हो सकती है। हालांकि, सरकार की बौखलाहट से मैं डरने वाला नहीं।'
हाईकोर्ट की देखरेख में एसआईटी व सीबीआई से हो जांच
आप प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दो टूक कहा था कि ' मैं आदित्यनाथ की सरकार को कहना चाहता हूं कि जितने चाहे मुकदमे कर लीजिए, जितनी बार चाहे जेल भेज दीजिए, लेकिन आपके भ्रष्टाचार का खुलासा एक नहीं एक हजार बार करूंगा। मंत्री महेंद्र सिंह पूछ रहे हैं, संजय सिंह ने कैसे कह दिया कि यह योजना 1 लाख 20 हजार करोड़ की है? मै आपको बता दूँ जल जीवन मिशन योजना का सरकार ने कई बार जो प्रजेंटेशन दिखाया है उसमें है कि योजना की अनुमानित लागत 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये होगी। लोग दूषित पानी की वजह से मर रहे हैं अस्पताल में बीमार पड़े हैं, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि आदित्यनाथ की सरकार घर-घर पानी पहुंचाने की योजना में भी भ्रष्टाचार कर रही हैं। यह पानी चोरी का मामला है लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में इस घोटाले के विरुद्ध अभियान चलाएगी।'