Lucknow Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ओमनी वैन पर पलटा, एक बच्चे समेत 5 लोगो की मौत
Lucknow Road Accident :राजधानी के ग्रामीण इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
Lucknow Road Accident : राजधानी के ग्रामीण इलाके में अभी अभी कुछ देर पहले एक भीषण सड़क हादसा ( Road Accident) हो गया है। इस सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह सड़क हादसा थाना इंटोजा के कुम्हरावा रोड पर हुआ है। इस सड़क हादसे में एक ओमनी वैन के ऊपर सामने तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक पलट गया है।इस हादसे की शिकार हुई ओमनी वैन में सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है।
इस भीषण सड़क हादसे की सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम ट्रक के नीचे दबी ओमनी वैन व उसमें फंसे मृतक लोगों के शव निकालने का प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद पुलिस बल में क्रेन को मंगवा लिया है। जिससे ओमनी वैन के ऊपर गिरे ट्रक को हटाया जा रहा है। इस वैन में फंसे एक बच्चे समेत पांच लोगों के शवों को भी निकालने का रेस्क्यू अभियान पुलिस चला रही है।