Corona Guideline: अलर्ट हुआ उच्च न्यायालय, सोमवार से ऑन लाइन सुनवाई, एएफटी में भी यही व्यवस्था

Corona Guideline: अवध बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा नोटिस के माध्यम से बार सदस्यों/अधिवक्ताओं को जानकारी दी गई है।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-02 22:32 IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तस्वीर 

Corona Guideline: देश के कई हिस्सों में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के आ जाने कुछ जगह कम्युनिटी स्प्रैड कर जाने और ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के बाद सब सतर्क हो गए हैं। कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ उच्च न्यायालय में कल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमो की सुनवाई होगी।

अवध बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा नोटिस के माध्यम से बार सदस्यों/अधिवक्ताओं को जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि फिलहाल अधिवक्ता चैम्बर खोले जाने एवं फिजिकल व डिजिटल दोनों तरीको से मुकदमे दाखिल होने संबंधी आश्वासन उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा दिया गया है।

इस बीच आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में कल 03 जनवर 2022 से एएफटी में बेंच व बार ने दोबारा वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग शुरु करने का निर्णय लिया है। बार के पदाधिकारी अरुण कुमार साहू ने कहा है कि गूगल मीट का पासवर्ड अधिवक्ताओं को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। अदालत के इस फैसले का वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्वागत करते हुए इसे सही समय पर उठाया गया कदम बताया है।

दरअसल इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति ने तीन जनवरी से दोनों पीठों लखनऊ और इलाहाबाद में ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय 

इस संबंध में बताया गया है कि अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी व महासचिव एएन त्रिपाठी ने इस प्रशासनिक समिति की बैठक में भाग लिया था। बैठक में कोविड 19 के बढ़ते मामलों से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा हुई। जिसमें सदस्यों ने बताया कि लखनऊ में प्रतिदिन 50 से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिनके बढ़ने की संभावना है।

ऐसे में आसन्न विकट स्थिति को देखते हुए सतर्कता की दृष्टि से अधिवक्ताओं ने फिर से ऑन लाइन सुनवाई की व्यवस्था की ओर लौटने और ऑफलाइन सुनवाई को बंद करने का आह्वान किया। प्रशासनिक समिति ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया और कहा कि जिन मामलों में काउंसल कनेक्ट नहीं हो सकेंगे, उन्हें एक दिन बाद (अर्थात मंगलवार को) लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News