50 हजार इनामी बंगलादेशी बदमाश मुठभेड़ में घायल, बाद में इलाज के दौरान तोड़ा दम, 3 पुलिसकर्मी भी घायल
पुलिस व बांग्लादेशी बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है, जिसमें एक बदमाश समेत 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में लाए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Lucknow: राजधानी में पुलिस के साथ बांग्लादेशी बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है, जिसमें एक बदमाश समेत 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि इस बदमाश के अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे हैं। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान बांग्लादेशी बदमाश की मौत हो गई।
आज आधी रात के बाद लगभग 2 बजे गोमतीनगर थाने के एसएचओ को अपने मुखबिर से जानकरी मिली कि सहारा ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन के किनारे कुछ हथियार बन्द बदमाश रुके हुए हैं। राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर एसएचओ सुबह तड़के लगभग 3 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों को सन्दिग्ध अवस्था मे टहलते हुए देखा। जब पुलिस ने इन बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो ये सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस-बदमाशों की इस मुठभेड़ में हमजा नामक बदमाश घायल हो गया, जिस पर 50 हजार का इनाम था।
इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल तीनों पुलिसकर्मियों व बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां बाद में इलाज के दौरान बदमाश हमजा की मौत हो गई है। इस मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के अन्य 5 साथी फरार हो जाने में सफल हो गए हैं। घायल बांग्लादेशी बदमाश के पास से एक पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। इस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद राजधानी पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। फरार हुए बंगलादेशी अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।