Lucknow KGMU News: इस तारीख को मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह व स्थापना दिवस, PM मोदी का कार्यक्रम अभी तय नहीं

Lucknow KGMU News: दीक्षांत समारोह और स्थापना दिवस का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (Atal Bihari Vajpayee Scientific Convention Center) में किया जाएगा।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-21 19:24 IST

Lucknow KGMU News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के 17वें दीक्षांत समारोह (17th Convocation) व 117वें स्थापना दिवस (117th Foundation Day) की तारीखों का ऐलान हो गया है। आगामी नये साल में केजीएमयू (KGMU) अपना यह त्योहार मनायेगा। चिकित्सा विश्विद्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक- 7 जनवरी, 2022 को दीक्षांत समारोह और 8 जनवरी, 2022 को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को दोनों कार्यक्रम होने थे। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से इसे टाल दिया गया था। 

अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होना है कार्यक्रम

दीक्षांत समारोह और स्थापना दिवस का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (Atal Bihari Vajpayee Scientific Convention Center) में किया जाएगा। जबकि, इससे पूर्व दीक्षांत समारोह तो कन्वेंशन सेंटर में करने की योजना थी और स्थापना दिवस को केजीएमयू परिसर (KGMU) में मनाने की तैयारी थी। जिसके मद्देनजर, केजीएमयू को सजाया जाना भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन, अब इन सारी उम्मीदों पर पानी फ़िर गया। 

मुख्य अतिथि का नाम नहीं हुआ है तय

दीक्षांत समारोह और स्थापना दिवस के लिये मुख्य अतिथि अभी तय नहीं हो सका है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता भेजा गया था। मग़र, अभी तक कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो सकी है। जब कार्यक्रम को आगे टाला गया था, तब भी इस बात की सुगबुगाहट थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय न मिल पाने की वजह से ही कार्यक्रम में देरी हो रही है। मुख्य अतिथि के बारे में 'न्यूज़ट्रैक' ने जब केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि "अभी नाम नहीं तय हो सका है। जैसे ही यह तय हो जाएगी, सभी को इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा।"

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Tags:    

Similar News