Lucknow News: आईटीआई से प्रशिक्षित 332 युवाओं को मिली ऑक्सीजन प्लांट संचालन की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया है।

Published By :  Deepak Raj
Update: 2021-09-02 10:29 GMT
आक्सीजन प्लांट-सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू किया है। जिन में से कई में काम पूरा हो चुका है और कई में चल रहा है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से इन प्लांट्स के संचालन के लिए आईटीआई से प्रशिक्षित 332 युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है। कहा गया है कि जिला प्रशासन इन प्लांट्स के स्थापना कार्य की सतत मॉनीटरिंग करे तथा स्थानीय स्तर पर पैरामेडिक्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाए। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन उत्पादन के पैमाने पर आत्मनिर्भर होगा।


आक्सीजन प्लांट-सांकेतिक तस्वीर(सोर्स-सोशल मीडिया)


आलाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 21 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी,अयोध्या, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सुल्तानपुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

कोरोना के 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए

विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 258 है। बैठक में कहा गया कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 07 करोड़ 27 लाख 49 हजार 298 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 2 लाख 22 हजार 210 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

इसी अवधि में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 287 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीके की महत्ता स्वयं सिद्ध है। उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 41 लाख 72 हजार के पार हो चुका है। विगत दिवस 9 लाख 61 हजार से अधिक लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। अब तक 6 करोड़ 22 लाख 91 हजार से अधिक नागरिकों ने टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। टीके की सुचारु आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार से सतत संवाद बनाया जाए।

Tags:    

Similar News