Lucknow News: मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
राजधानी में मौसम ने एक बार फ़िर करवट बदला, जिससे उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों ने चैन की सांस ली।
Report : Ashutosh Tripathi
Update:2021-08-24 19:04 IST
Lucknow News: राजधानी में मंगलवार को मौसम ने एक बार फ़िर करवट बदला, जिससे उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों ने चैन की सांस ली। शाम को हज़रतगंज इलाके में बादलों ने आसमां को घेर लिया। धीरे-धीरे शुरू हुई बारिश अचानक इतनी तेज हो गयी की लोगों को भीगने से बचने के लिए इधर उधर रुकना पड़ा।
इतने में तेज़ हवाओं ने चलना शुरू किया और बारिश ने भी अपना स्वरूप बदल दिया। अब बारिश घनघोर होने लगी थी।
लोगों ने भी इस बारिश से बचने के लिए ख़ुद को रेनकोट व छतरी के तले कर लिया था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में बिन मौसम बरसात होने लगती है।
अचानक से सूरज कहीं किसी बादल के पीछे छुपकर मेघ को ताकता रहता है और मेघ शहरवासियों को अपना कायल करने में जुट जाता है।