Lucknow News: योगी आदित्यनाथ ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा 2017 के बाद नियुक्तियों में दिखी पारदर्शिता

CM Yogi Distributed Appointment Letters : सफल अभ्यर्थियों को नायब तहसीलदारों होने का नियुक्ति पत्र (appointment latter) प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने कहा कि नायब तहसीलदार आम लोगों से जुडने का एक माध्यम होता है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-06 12:23 IST

CM Yogi Distributed Appointment Letters : योगी आदित्यनाथ ने बांटे नियुक्ति पत्र

CM Yogi Distributed Appointment Letters : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने कहा कि चयन के लिए बिल्कुल भी भेदभाव नहीं हुआ, जो 2017 के पहले एक चुनौती थी। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार (State government) चयन का काम कर रही है, तो दूसरी तरफ राजस्व विभाग (revenue Department) में प्रमोशन (Promotion) का काम भी कर रही है। 

लोगों की वर्षो पुरानी समस्या से निजात मिली

सफल अभ्यर्थियों को नायब तहसीलदारों होने का नियुक्ति पत्र (appointment latter) प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने कहा कि नायब तहसीलदार आम लोगों से जुडने का एक माध्यम होता है। यह एक महत्वपूर्ण कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm modi) के प्रयासो से पारदर्शी व्यवस्था के तहत ही लोगों को न्याय मिल रहा है।


गांव में लोगों की वर्षो पुरानी समस्या से निजात मिल रही है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath government ) ने कहा कि अबतक 24 लाख से आसपास घरौनी उपलब्ध कराई गयी है।


अवैध अतिक्रमण हटाने का काम हुआ जिससे प्रदेष का एक लैण्ड बैंक (Land bank) बना है जिससे स्कूल आवास आदि बनाने के अन्य काम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नजर हर उस व्यक्ति पर है जिसे आवास आदि की जरूरत है। 


2017 के बाद प्रदेष के माहौल में बदलाव देखने को मिला

ग्रामीण क्षेत्र में 86214 भू -मानचित्रों को खतौनी से जोडने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर 63 बंगाली हिंदू परिवारों को राज्य सरकार ने कानपुर देहात में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाने का काम किया है। साथ ही राजस्व के लंबित मामलों के समाधान की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। योगी ने कहा कि  प्रदेश के अंदर 21,67,815 वादों का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का काम राजस्व विभाग में पूरा किया गया है।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित प्रवक्ता-सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ताओं सहायक अध्यापकों एवं नायब तहसीलदार राजस्व विभाग को नियुक्ति पत्र का वितरण कर बेहदखुषी हो रही है।


पूर्व की सरकारों में जिस तरह से नियुक्तियां होती थी। यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन 2017 के बाद प्रदेष के माहौल में बदलाव देखने को मिला है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News