President in Lucknow: SGPGI के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये है आज का पूरा कार्यक्रम

President in Lucknow: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-08-27 03:04 GMT

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वागत करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो:न्यूज़ट्रैक) 

President in Lucknow: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह गुरुवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचे थे। जहां से वह राजभवन गए। तो, शाम को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, कैम्पस में ही सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास का शिलान्यास भी किया था। शुक्रवार को भी राष्ट्रपति पूरे दिन राजधानी में ही अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। साथ ही, सुबह 11 बजे के करीब वह सरोजिनी नगर स्थित सैनिक स्कूल भी जाएंगे।

लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम (27 अगस्त):-

• 10.50 बजे- कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर आगमन

• 11 से 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत

• 12.30 बजे- राजभवन आगमन

• 4.35 बजे- राजभवन प्रस्थान

• 4.50 बजे- पीजीआई आगमन

• 5 से 6 बजे तक-पीजीआई में कार्यक्रम- 26वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम

6.15 बजे- राजभवन आगमन

पीजीआई का 26वां दीक्षांत समारोह

एसजीपीजीआई (SGPGI) के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संस्थान के 116 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उपलब्धियां प्रदान की जाएंगी। इसमें DM के 40, MCH के 18, PDAF के 10, MD के 33, PHD के 2, MHA के 5 और BSC नर्सिंग के 8 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, शोध के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए संकाय सदस्य व शोधकर्ता को 'प्रोफेसर एस.आर. नायक पुरस्कार' और 'प्रोफेसर एस.एस. अग्रवाल पुरस्कार' से सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि, पीजीआई में वर्ष 1988 से रोगी सेवा व शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हुए। तब से आज तक संस्थान रोगी को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा, विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा व नवीन शोध की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Tags:    

Similar News