Lucknow News: यूपी के तीन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति, कुलाधिपति ने जारी किए आदेश
Lucknow News: नए साल में प्रदेश के तीन प्रमुख राज्य विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति की गई है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है।;
Lucknow News: नए साल में प्रदेश के तीन प्रमुख राज्य विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति की गई है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है। जिसके तहत तीनों कुलपतियों का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल का होगा। इसके अलावा उनकी नियुक्ति पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई भी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई अंतरिम आदेश नहीं आया है। है कि प्रो. एनबी सिंह नवंबर 2024 में सेवा से रिटायर हो चुके हैं।
इन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति
डॉ. संजीव कुमार को महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है। वे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में थे। आईईटी लखनऊ के शिक्षक और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ का कुलपति बनाया गया है। प्रो विमला वाई को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है।
प्रो. एनबी सिंह की नियुक्ति पर सवाल
प्रो एनबी सिंह की कुलपति के रूप में नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने बीते वर्ष मार्च में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति माहरुख मिर्जा समेत कई नव नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी कार्रवाई की थी। इन पर नियुक्ति के समय दस्तावेजों को छुपाने और योग्यताएं पूरी न करने के आरोप थे। इस कार्रवाई के बाद प्रो एनबी सिंह सुर्खियों में रहे थे।
प्रोफेसर एनबी सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का कुलपति नियुक्त करने के बाद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का पद खाली हो गया है। अभी यहां पर राजभवन की तरफ से नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं पूरी हो पाई है। ऐसे में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर को कार्यवाहक कुलपति का का कार्यभार अगले आदेश तक के लिए सौंपा जा सकता है।